IPL 2020 Playoffs: MI at the top and DC confirm 2nd spot, RCB also qualify | वनइंडिया हिंदी

2020-11-02 338

Delhi Capitals confirm 2nd spot in the table and will face Mumbai Indians in the first qualifier. RCB are qualified and will be dependent on tomorrow’s game between MI and SRH to see if they finish at no. 3 and no.4. Rishabh Pant and Marcus Stoinis finished things off for DC to win the match by 6 wickets.

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 में 55 लीग मैच खेले जा चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक आइपीएल के प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी। इस बात का फैसला मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच के बाद होगा। आइपीएल 2020 के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए आइपीएल के 13वें सीजन के 55वें मैच में भले ही आरसीबी मुकाबला हार गई, लेकिन एक बड़ी बाजी को जीतने में सफल हो गई।

#IPL2020 #RCBvsDC #IPL2020Playoffs